
शशि मिश्रा

बिलासपुर। रेलवेकर्मी दंपती को मृत बताकर उनकी जमीन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बेचने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रही थी।
तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस के मुताबिक, पुराना पावर हाउस जेपी पार्क निवासी शांतनु कुमार सेनापति और उनकी पत्नी अनुराधा सेनापति रेलवे में पदस्थ हैं। आरोपी सावित्री तिवारी पत्नी पुरुषोत्तम तिवारी, निवासी बापू उपनगर (हाल मुकाम राजकिशोर नगर), ने दोनों को मृत घोषित करते हुए खुद को उनकी बेटी बताकर दस्तावेज तैयार किए थे।
आरोप है कि सावित्री तिवारी ने मृतक दर्शाए गए दंपती की जमीन को फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अलग-अलग लोगों को बेच दिया। इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर अनुराधा सेनापति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया था।
सोमवार को पुलिस ने फरार चल रही सावित्री तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उन लोगों की भी जांच कर रही है जिन्हें जमीन बेची गई है और पूरे नेटवर्क की तहकीकात जारी है।
