
शशि मिश्रा

बिलासपुर। तिफरा क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार, तिफरा कुंदरापारा निवासी ऋषि मरकाम पिता स्व. राजेश मरकाम 2 नवंबर की रात लगभग 9 बजे अपने घर पर थे। इसी दौरान मोहल्ले का ही सागर श्रीवास उन्हें बुलाकर बाहर ले गया और दूसरे के बच्चे को घर में बैठाने की बात को लेकर विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर आरोपी सागर श्रीवास ने पहले गाली-गलौज की, फिर जान से मारने की धमकी देते हुए ऋषि मरकाम के साथ मारपीट की।
आरोप है कि विवाद के दौरान सागर ने आवेश में आकर धारदार हथियार से ऋषि मरकाम पर हमला भी कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सागर श्रीवास के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 351, 2 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
