लड़की छेड़ने के विवाद में इल्यूम बार के बाहर युवक पर चाकू से हमला, सिरगिट्टी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार किया

बिलासपुर। शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित Illume Bar के बाहर देर रात पार्किंग स्थल में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कहा-सुनी के दौरान एक युवक पर बटनदार चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

विवाद से शुरू हुआ मामला, आवेश में हमला

घटना रविवार देर रात घटी, जरहाभाटा ओम नगर निवासी नितेश गेंदले अपने दोस्तों के साथ बार में पार्टी करने गया हुआ था । वही राजकिशोर नगर निवासी यश तिवारी भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था । पार्टी के दौरान लड़की छेड़ने को लेकर दोनों युवकों के बीच विवाद हो गया। युवकों को झगड़ते देखकर बाउंसर ने उन्हें बाहर कर दिया। बाहर निकालने के बाद दोनों गुट के युवक आपस में भिड़ गए।  इसी दौरान यश तिवारी और उसके साथियों ने निलेश गेंदले पर चाकू से हमला कर दिया।

बताया गया कि दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी थी, जिसके बाद स्थिति को शांत कराने के लिए प्रशांत कश्यप, आयुष यादव और यश तिवारी मौके पर पहुँचे।

इसी दौरान झगड़ा बढ़ता देख आरोपी यश तिवारी ने आवेश में आकर अपने पास रखे बटनदार चाकू से निलेश के पेट के बाएँ हिस्से पर हमला कर दिया। हमले में निलेश घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुँची। प्राथमिक जांच में हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान की गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी यश तिवारी से बरामद किया गया है।

सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपराध दर्ज

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार मामले की विवेचना जारी है और आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आश्वस्त किया है कि बार और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. शिवानी खुटे उर्फ नेहा, पिता बाबूलाल खुटे, उम्र 20 वर्ष, निवासी फिरंगीपारा कोटा, हाल निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा, बिलासपुर

⁠2. यश तिवारी, पिता दीपक तिवारी, उम्र 18 वर्ष, निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा, बिलासपुर

  1. प्रशांत कश्यप, पिता स्व. कृष्ण कुमार, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोपका संतोषी चौक गुढ़ीपारा थाना सरकण्डा, बिलासपुर
  2. आयुष यादव, पिता धर्मेंद्र यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी मोपका विवेकानंद नगर थाना सरकण्डा, बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!