शराबी पति की आदतों से तंग आकर पत्नी रह रही थी मायके में, जहां पहुंचकर पति ने गला घोटकर कर दी उसकी हत्या

तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका मुस्कान के पिता संतोष कुमार सूर्यवंशी, निवासी लालखदान महमंद, थाना तोरवा, ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पुत्री मुस्कान को उसका पति अंकित लास्कर (उम्र 25 वर्ष, पिता अशोक लास्कर, निवासी लालखदान महमंद) आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। इसी वजह से कुछ समय पूर्व वह अपनी पुत्री को अपने घर लेकर आ गए थे।

आज दिनांक 09 जून 2025 को आरोपी अंकित लास्कर अपने ससुराल पहुँचा, जहां उस समय केवल उसकी पत्नी मुस्कान और उसकी छोटी साली अनामिका घर पर मौजूद थीं। आरोपी ने अनामिका को कुछ पैसे देकर सामान लाने भेजा और इसी दौरान उसने मौका पाकर मुस्कान के गले में पहने हुए काले मोटे धागे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस ने तत्काल धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया। इस गंभीर घटना की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिन्होंने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की घेराबंदी कर आरोपी अंकित लास्कर को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

इस जघन्य अपराध ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। तोरवा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

More From Author

मुंगेली में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के सातवें दिन माता सती के अथक साधन और तप की सुनाई कथा

तारबाहर पुलिस की तत्परता से झपटमारी के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, नकदी, चेन और हथियार बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts