अब सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड — उम्र मिलान की दिक्कत खत्म, शासन ने जारी किया आदेश

बिलासपुर। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही बड़ी समस्या अब दूर हो गई है। शासन ने नया आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि आयुष्मान कार्ड बनाते समय केवल आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही मान्य माना जाएगा। अब राशन कार्ड में दर्ज उम्र को देखा या मिलान नहीं किया जाएगा।

पिछले एक वर्ष में आयु संबंधी विसंगतियों के कारण पूरे प्रदेश में सिर्फ 45 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड ही बन पाए थे। सबसे अधिक दिक्कत उन मामलों में आ रही थी, जहां आधार और राशन कार्ड में दर्ज उम्र में अंतर था। कई वरिष्ठ नागरिकों के आधार कार्ड में आयु 53 वर्ष दर्ज थी, जबकि राशन कार्ड में वही व्यक्ति 71 वर्ष का दिखाया गया था। इस अंतर के चलते 70 वर्ष से अधिक आयु के हजारों लोगों का कार्ड लंबित हो गया था।

80 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य, कई बाधाएं भी बनीं

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर जिले में लगभग 80 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परंतु कुछ तकनीकी एवं अन्य कारणों से कई कार्ड अभी भी लंबित हैं—

  • 5 हजार वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड उनके अंगूठे का निशान स्पष्ट न आने की वजह से रुके हुए हैं।
  • मस्तूरी और बिल्हा ब्लॉक के करीब 4 हजार लोगों का वर्तमान पता नहीं मिल रहा, जिनमें से कई लोग पलायन कर चुके हैं।

नए आदेश से मिलेगी बड़ी राहत

शासन द्वारा उम्र संबंधी विवाद खत्म करने का यह निर्णय हजारों वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत लेकर आया है। आधार कार्ड की उम्र को ही मान्य किए जाने से अब कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज होगी और अधिक से अधिक पात्र लोग योजना का लाभ उठाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर निर्देशित किया है कि सभी लंबित मामलों की जल्द समीक्षा कर, वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!