मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के तीन स्थानों के नाम में परिवर्तन, जन आस्था पर लिया गया निर्णय

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की तीन स्थानों चंदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदला गया है. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने अहम निर्णय लिया है. जिसके बाद तीन जगहों का नाम बदला गया है. चंदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदला गया है. विश्व का एकमात्र कौशल्या मंदिर चंदखुरी में है, साथ ही श्रीराम वनपथ गमन पर्यटन परिपथ में भी चंदखुरी में शामिल है, इसलिए चंदखुरी का नया नाम माता कौशल्याधाम रखा गया है. गिरौदपुरी का नया नाम बाबा गुरू घासीदास धाम होगा. गिरौदपुरी सतनाम पंथ के अनुयायियों की आस्था का बड़ा केन्द्र है. इसी के साथ सोनाखान का नया नाम शहीद वीरनारायण सिंह धाम रखा गया है. 1857 की क्रांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मस्थली सोनाखान है. राजपत्र में तीनों नए नामों का जल्द प्रकाशन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!