शहर जिला कांग्रेस कमेटी में बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, विजय पांडेय और भरत कश्यप ने दिए निर्देश, मतदाता सूची अद्यतन को लेकर किया जागरूक

बिलासपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 44 वार्डों में नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल असिस्टेंट) का प्रशिक्षण रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय तथा नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने किया। इस दौरान शहर के सभी बीएलए, ब्लॉक अध्यक्ष और ब्लॉक प्रभारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसे हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह व्यवस्था आई-कार्ड की तरह उपयोगी साबित होगी। पांडेय ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने मताधिकार की रक्षा के लिए बीएलओ से प्राथमिकता के आधार पर फॉर्म प्राप्त करें और 2003 की वोटर लिस्ट के आधार पर अपनी जानकारी सत्यापित करें।

उन्होंने बताया कि यदि 2003 की सूची में नाम उपलब्ध नहीं है, लेकिन अन्यत्र मौजूद है, तो संबंधित बूथ संख्या और सरल क्रमांक प्राप्त कर माता-पिता की आईडी के साथ वर्तमान मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बीएलओ की जिम्मेदारी पर भी जोर देते हुए कहा कि उनकी ड्यूटी है कि वे घर-घर जाकर फॉर्म उपलब्ध कराएं।

नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने कहा कि बीएलए घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि फॉर्म लोगों तक पहुंचा है या नहीं। यदि किसी को फॉर्म नहीं मिला है, तो बीएलओ से संपर्क कर उसे उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फॉर्म भरने में किसी नागरिक को समस्या हो तो बीएलए मदद करें। यदि समस्या का समाधान बीएलए स्तर पर संभव न हो, तो ब्लॉक अध्यक्ष, प्रभारी या संगठन से संपर्क किया जाए, ताकि कोई भी नागरिक मतदाता सूची से छूटने न पाए। कश्यप ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा मताधिकार के माध्यम से ही संभव है।

बैठक में प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, महेंद्र गंगोत्री, शिबली मिराज, महेश दुबे, नसीम खान, शिवा मिश्रा, तजम्मुल हक, जावेद मेमन, विनोद साहू, अरविंद शुक्ला, सीमा घृतेश, स्वर्णा शुक्ला, शारदा नगरकर, किरण धुरी, किरण कश्यप, सावित्री सोनी, शेख निजामुद्दीन, ओम कश्यप, गौरव दुबे, जुगल किशोर गोयल, शंकर कश्यप, देवेंद्र मिश्रा, रामदुलारे रजक, किशोर घोरे, शमशेर मोहम्मद केटी, असद अहमद, सैय्यद निहाल, बालचंद साहू, श्रवण श्रीवास्तव, संजय यादव, सुरेंद्र तिवारी, दिनेश सूर्यवंशी, वसीम बक्श, मेहताराम सिंगरौल, घनश्याम कश्यप, प्रशांत पांडेय, राज कुमार यादव, हितेश देवांगन, कमल कश्यप, राहुल दुबे, दीपक रायचेलवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!