


बिलासपुर, 22 अप्रैल — संपूर्ण विश्व में 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इस बार की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” रखी गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर के सहयोग से भारत माता आंग्ल माध्यम शाला, बिलासपुर के ईको क्लब द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर फ्यूल फ्री डे का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को जागरूक करना था कि वे इस दिन जीवाश्म ईंधनों से चलने वाले वाहनों का उपयोग न करें। इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों को बंद करना, घरों में अनावश्यक बिजली उपकरणों का उपयोग न करना, और साइकिल, पैदल, कार पूलिंग व सार्वजनिक परिवहन का उपयोग जैसे पर्यावरण अनुकूल उपायों को अपनाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व शाला के प्राचार्य फादर सलीन पी के द्वारा किया गया। ईको क्लब के बच्चों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आम जनता को जागरूक किया और “एक काम अपने पृथ्वी के नाम” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

इस कार्यक्रम में शहर के अन्य ईको क्लबों के बच्चों ने भी भागीदारी निभाई। सभी बच्चों ने फ्यूल फ्री डे मनाने की शपथ ली और लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
कार्यक्रम की शाम को विद्यालय परिसर में “एक काम धरती के नाम” शीर्षक से विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और धरती को बचाने के लिए एक-एक काम करने की शपथ ली। इस अवसर पर ईको क्लब के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

इस प्रकार यह आयोजन न केवल एक प्रतीकात्मक प्रयास रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त जनजागरण अभियान बनकर सामने आया।
