

शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने वार्ड क्रमांक 16 ,विष्णु नगर उप चुनाव के लिए चार सदस्यीय ” चुनाव संचालन एवं कोआर्डिनेशन ” समिति का गठन कर दिया है ,समिति में शहर विधायक शैलेष पांडेय ,महापौर रामशरण यादव ,उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस राकेश शर्मा, और ब्लाक क्रमांक 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन है ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय बताया कि वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर से श्रीमती अनिता हिमांशु कश्यप कांग्रेस के प्रत्याशी है,उनके चुनाव संचालन के लिये समिति का गठन किया गया है , समिति के सदस्य चुनाव रणनीति तैयार कर शीघ्र ही प्रचार -प्रसार को व्यवस्थित कर ,गति देंगे,
समिति के सदस्य ,वार्ड प्रत्याशी और कार्यकर्ताओ से समन्वय स्थापित करेंगे, बैनर ,पोस्टर,हैंडबिल, झंडा आदि ,बनवाना,वितरण कराना ,
विजय पांडेय ने बताया कि आयोग,निगम,मण्डल ,बोर्ड के पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन महिला कांग्रेस, सेवादल,युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, आईटी सेल सोशल मीडिया सहित निर्वाचित जन प्रतिनिधि,एमआईसी सदस्य ,शहर कार्यकारिणी, सभी ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी, सभी मोर्चा,विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण , सदस्य,पार्षदगण,एल्डरमेन प्रचार प्रसार के लिए वार्ड में जाकर कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे ।
