चौखट पर रखे दीपक से घर में लगी आग, पूरा घर जलकर हुआ खाक

टिकरापारा खटीक मोहल्ला मूर्ति गली में सोमवार रात अचानक एक मकान में आग लग गई । आगजनी के दौरान घर के सदस्यो ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई । इस अग्निकांड में घर के अंदर रखे फर्नीचर समेत पूरा सामान जल गया। दमकल की दो गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब 2 घंटे से अधिक का वक्त लगा। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

टिकरा पारा की मूर्ति गली में सौरभ प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा का मकान है। सोमवार रात करीब 8:00 बजे उसके घर में अचानक आग लग गई। आग दरवाजे से बढ़ते हुए भीतर के कमरे तक पहुंची। उस वक्त घर पर महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। आग की बढ़ती लपटों को देखकर सभी बालकनी की ओर भागे और किसी तरह बाहर निकाल पाए । आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी पहुंचे जिन्होंने दमकल को सूचना दे दी। इधर लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सब कुछ जल गया था। अच्छी बात यह है की आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।

आग जिस जगह लगी वहां घनी बस्ती है । आग अगर दूसरे घरों तक फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली की शॉर्टकट या फिर घर में मौजूद दिए से आग लगी होगी। कुछ लोगों का कहना है कि दरवाजे के चौखट पर दीपक रखा था, जिसकी लपटों से चौखट जलने लगा और फिर आग पूरे घर भी में फैल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!