सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार संपन्न

बिलासपुर. यूं तो शादी, विवाह आदि अन्य मांगलिक कार्यों में दिन प्रतिदिन प्रतिद्वंदीता बढ़ती जा रही है, खासकर आडम्बर एवं दिखावे की प्रतिस्पर्धा में धन की अपव्ययता व बर्बादी ही होती है जिसे मध्यम वर्गीय परिवार वहन करने में सक्षम नहीं होते हैं किन्तु इसी कार्य को सामूहिक रूप से किया जाए तो इससे समय व पैसों की काफी कुछ बचत की जा सकती है.इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर की समाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया, सर्व प्रथम वरुण सांई एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा भगवान श्री झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया.संस्था के अध्यक्ष डा हेमंत कलवानी ने बताया कि 16 नवंबर रविवार को सामूहिक जनेऊ संस्कार बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. संस्था के महामंत्री जगदीश जज्ञासी ने
जानकारी देते हुए कहा कि विगत 8 वर्षों से निरंतर किये जा रहे यह कार्यक्रम पूज्य सिंधी पंचायत भवन भक्त कंवराराम नगर में इस वर्ष 11 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया गया, इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाठा के संत सांई लाल दास जी के सुपुत्र वरुण सांई के सानिध्य में आर्य समाज पद्धति एवं अत्यंत विधि विधान से पूर्ण पारिवारिक परिवेश में संपन्न हुआ जो पूर्ण रूप से सफल हुआ. इस अवसर पर समाज के पंचायत के मुखियागण, एवं समस्त सहयोगी जनों का पुष्पहार,शाल भेंट कर सम्मानित किया गया आचार्य शास्त्री जी ने बच्चों को जनेऊ संस्कार के महत्व को विस्तार से बताया उन्हें ज्ञानवर्धक बातें एवं आध्यात्मिक, धार्मिक एवं समाजिक उपदेशों से संस्कारित किया गया धर्म और ज्ञान की शिक्षा देकर हिन्दुत्व के प्रति जागरूक किया, जनेऊ संस्कार उन 16 संस्कारो में प्रमुख माना गया है, जो हमारे सनातनी धर्म में महत्वपूर्ण होते हैं ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं विश्व हिन्दू परिषद के उप प्रांताध्यक्ष डॉ. ललित माखीजा थे उन्होंने अपने संबोधन में धर्म और समाज की रक्षा करने पर बल दिया, विशिष्ट अतिथि में वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ओटवानी,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश भागवानी , वार्ड पार्षद श्रीमती कंचन सुरेश वाधवानी, सिंधी कॉलोनी कालोनी पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंधवानी, स्वागताध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष डा हेमंत कलवानी रहे. इस अवसर पर वरुण सांई ने जनेऊ धारण किए बटुको को पखर पहनाते हुए आशीर्वाद दिए, इस अवसर पर धन गुरुनानक दरबार के प्रमुख भाई साहेब मूलचंद नारवानी एवं सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्पहार, शाल, मोमेंटो एवं मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया एवं पंचायत के अध्यक्षगणों , सहयोगी समाज सेवियों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में समस्त बटुकों के परिवार जन सभी ने बैंड बाजे के साथ नृत्य कर खुशियां मनाई , कार्यक्रम के समापन में सभी आमंत्रित अतिथि एवं गणमान्य नागरिको हेतु स्वरुची भोज का आयोजन किया गया था , कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश कलवानी, जगदीश जज्ञासी एवं कन्हैया आहूजा ने किया. इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग, यूवा विंग अध्यक्ष कंचन मलघानी ,राॅबिन वाधवानी, संस्था के अध्यक्ष डा. हेमंत कलवानी ,नानक पंजवानी, डा. रमेश कलवानी, प्रकाश जज्ञासी, नरेंद्र नागदेव, अशोक हिंदूजा, लक्ष्मण दयलानी, जगदीश जज्ञासी, श्री चंद दयालनी, रेवाचंद रेलवानी , कन्हैया आहूजा, दीपक शाहनी, राजकुमार मनसुखानी, भगवान दास चदानी, दयाराम लालवानी, झामनदास अगीचा,दशरथ ठारवानी एवं संस्था के अनेक सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!