छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओ/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए ,कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, एवम शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार प्रसार कर, डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु महिला एवम बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है, एवं एप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसी प्रकार थाना जरहागांव द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल अमलीकापा एवं चौकी खुड़िया द्वारा क्रिसमस पर्व के अवसर पर ग्राम जकड़बांधा चर्च में जाकर महिलओं को अभिव्यक्ति ऐप के सम्बंध में जानकारी दी गई है। इसी प्रकार समस्‍त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा भी क्रिसमस पर्व के अवसर पर अपने क्षेृत्रांंतर्गत चर्च में जाकर महिलाओं को अभिवयक्ति एप के सम्‍बंध में जानकारी देकर प्रचार-प्रसार किया गया ।
अभिव्यक्ति ऐप के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप को इंस्टाल कराना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु ऐप में साईन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ0टी0पी0 आयेगा उसे ऐप में डालना है और व्हेरीफाई ओ0टी0पी0 बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।


जिला पुलिस मुंगेली ने अपील किया है कि ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं अभिव्यक्ति ऐप का रजिस्ट्रेशन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!