
कैलाश यादव

चकरभाठा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पड़कर उसके कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपी ने पिछले माह महिंद्रा शोरूम बोदरी के पास से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी। मंगलम भवन के पास सिरगिट्टी में रहने वाले टी कोटेश्वर का पुत्र 3 जुलाई को टीवीएस अपाचे को लेकर अपने ऑफिस महिंद्रा शोरूम रामावैली के पास गया था। शोरूम के बाहर उसने वाहन खड़ा किया था। शाम करीब 6:45 बजे जब वह निकला तो पाया कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है, जिसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की गई थी। इधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है।संदेह होने पर पुलिस ने राम मंदिर यादव नगर तिफरा निवासी विकास कौशिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके पास से पुलिस ने छिपा कर रखा हुआ अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत करीब 45000 रुपए है।
