

नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय में विवेकानंद केंद्र का परिचय एवं कौशल विकाश प्रशिक्षण परिचर्चा के कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अध्येयता विवेकानंद केंद्र के भारतीय उपाध्यक्ष श्री एम. हनुमत राव जी एवं विशेष अतिथि श्री आशीष खंडेलवाल जी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. चंदना मित्रा जी ने की तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार दीवान जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

श्री एम. हनुमत राव जी के द्वारा विवेकानंद के उपदेशों को बताते हुए कहा कि शिक्षा एवं संगीत दोनों के समन्वय से जीवन में नई दिशा प्राप्त की जा सकती है एवं सफल जीवन को सार्थक बनाने के लिए युवा वर्गों को प्रेरित किया गया। इसके उपरांत आशीष खंडेलवाल जी द्वारा कौशल विकाश पर छात्रों को प्रशिक्षण दी गई उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे व्यापम एवं पीएससी की तैयारी हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ राजेश धुर्वे द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ चन्दना मित्रा जी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार दीवान जी , योगेन्द्र राठौर जी, रचना दीदी , टिकेश्वर जी डॉ उल्लास वारे जी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश धुर्वे द्वारा किया गया। एवं कार्यक्रम में डॉ रुनझुन पांडे,नेहा पटेल एवं विद्यार्थी उपस्थित थे
