

चांटीडीह। न्यू मॉडर्न स्कूल चांटीडीह में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बच्चों के लिए तरह-तरह की रंगारंग गतिविधियों से सजा बाल आनंद मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया। पूरे परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था, जिससे स्कूल का माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद रेखा ओमप्रकाश पांडे तथा मनोरमा विजय यादव उपस्थित रहीं। दोनों ही अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने का एक बेहतरीन माध्यम हैं।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में स्कूल के पूरे स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा लगवाए गए विभिन्न स्टॉलों में खेल, भोजन, कला एवं क्राफ्ट से जुड़ी कई दिलचस्प गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनमें बच्चे बड़े उत्साह से भाग लेते दिखाई दिए।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन जीता। बच्चों की प्रस्तुति को अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती किरण सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
कार्यक्रम उत्साह और हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ।

