घर छोड़ने के बहाने परिचित युवक, युवती को ले गया पेंडारी के सुनसान जंगल में, और फिर किया दुष्कर्म का प्रयास

ईश्वर पेट्रोल पंप सरकंडा में काम करने वाली युवती 31 अगस्त की शाम 7:30 बजे पेट्रोल पंप से काम खत्म कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल में सकरी विंध्यासर निवासी परिचित महेश साहू पहुंचा और उसने युवती को घर छोड़ देने की बात कही। पूर्व परिचित होने के कारण युवती मान गई और उसके मोटरसाइकिल पर बैठ गई। इसके बाद बुरी नियत से महेश साहू उसे अपने किराए के मकान पुराना बस स्टैंड की ओर ले जाने लगा। जब दोनों नेहरू चौक पहुंचे तो महेश साहू बोला कि पहले वह अपने दोस्त को उसके गांव दबेना छोड़कर आते हैं, फिर सभी उसके दोस्त को छोड़ने के लिए दबेना गए। जब युवती के साथ महेश साहू संबलपुरी की ओर वापस आ रहा था तो उसने अपने मोटरसाइकिल को पेंडारी जंगल की ओर ले गया और फिर सुनसान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जब युवती ने इससे मना किया तो उसने जोर जबरदस्ती की, जिसके बाद युवती उसे धक्का मार कर भाग खड़ी हुई और फिर भागते हुए संबलपुरी स्टेडियम पहुंची। जहां से अपने बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद युवती शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची । जान पहचान की युवती को सुनसान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को विंध्यासर से घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ धारा 74, 75 1 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

More From Author

लखनऊ में आयोजित महा अधिवेशन और वेडिंग एक्सपो में शामिल हुए अमरजीत सिंह दुआ

कोनी पुलिस की सटीक विवेचना के चलते नशे का कारोबार करने वालों को हुई 15-15 साल की सजा, डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *