
आकाश दत्त मिश्रा

जिला बनने के बाद मुंगेली में जन सुविधाएं जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में यहां आम लोगों के मनोरंजन के लिए बेहद कम विकल्प है। ले दे कर एक उद्यान है, जो भी पूरे वक्त लोगों के लिए खुली नहीं रहती।
कुछ दिनों पहले एस भारत ने मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के साथ बातचीत करते हुए मुंगेली में भी आम लोगों के लिए पर्यटन या मनोरंजन स्थल विशेषकर आगर नदी के किनारे चौपाटी की तर्ज पर उन्नयन पर सवाल किया था। अब इस योजना को अमल में लाया जा रहा है। मुंगेली में आगर नदी का स्वरूप बदल कर यहां सौंदर्यीकरण और पर्यटन के केंद्र विकसित करने की योजना तैयार की गई है। नदी किनारे 3 करोड़ 5 लाख 27 हज़ार रुपये की लागत से चौपाटी का निर्माण किया जाएगा । वही यहां बाल उद्यान भी बनाया जाएगा।
मुंगेली के सभी चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ यहां आकर्षक लाइटिंग और 7 प्रतिमाओं का अनावरण भी लंबित है। मुंगेली के कायाकल्प के उद्देश्य से नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी और कलेक्टर राहुल देव ने नगर का निरीक्षण कर आगर नदी के किनारे चौपाटी बनाने पर सहमति व्यक्त की। इसी के साथ गोल बाजार का भी सौंदर्यीकरण एवं सुव्यवस्थित पार्किंग पर निर्णय लिया गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में बुजुर्गों के बैठने हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी, जहां टीवी देखने के साथ धार्मिक किताबें भी पढ़ने की सुविधा होगी। मुंगेली में भी स्थानीय शहीदों के नाम शहीद स्मारक एवं 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लगाया जाएगा। मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने दावा किया था कि उनके द्वारा प्रतिदिन किसी एक योजना को अमल में लाया जा रहा है। पर्यटन केंद्र और सौंदर्यीकरण की रेस में पिछड़ चुके मुंगेली को लेकर उन्होंने जो भावी योजनाएं तैयार की है, उससे मुंगेली का कायाकल्प संभव है। देखना यह है कि यह सब कुछ उनके कार्यकाल में ही संभव हो पाता है या फिर मुंगेली उद्यान की तरह यह योजना भी बीरबल की खिचड़ी साबित होगी।
