रिटायर्ड खाद्य अधिकारी पर छात्रा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज…

रायपुर। आरंग की एक छात्रा ने रायपुर के रिटायर्ड सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और शादी का झांसा देकर शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर आरंग थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती, फिर बढ़ा शोषण का सिलसिला
शिकायत के अनुसार, यह मामला साल 2019-20 का है, जब संजय दुबे ने फेसबुक के जरिए छात्रा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। बातचीत बढ़ने के बाद आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उम्र के अंतर की वजह से पीड़िता ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अश्लील संदेश और फोन पर गंदी बातें करना शुरू कर दिया।

मोबाइल, स्कूटी और पैसों का लालच
आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को 21 हजार रुपए का मोबाइल फोन, 2 लाख रुपए नकद और एक स्कूटी देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। साथ ही रायपुर में किराए के मकान या होस्टल में रहने की व्यवस्था करने की पेशकश भी की, ताकि मुलाकातें आसान हों।

घर में घुसकर किया दुष्कर्म, ली अश्लील तस्वीरें
पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपी का दबाव मानने से इनकार किया, तो संजय दुबे ने आरंग स्थित उसके घर पहुंचकर जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने नग्न तस्वीरें खींची और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इतना ही नहीं, आरोपी ने यह भी कहा कि शिकायत की तो गोली मारकर सड़क पर फेंक देगा।

पीड़िता ने लौटाए पैसे, फिर भी जारी रही धमकियां
मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी और उसके भाई के बैंक खाते में 80 हजार रुपए वापस भेजे और स्कूटी लौटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना। इसके बाद पीड़िता ने स्क्रीनशॉट और अन्य सबूतों के साथ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!