बिलासपुर जिले के कराटे खिलाड़ी रिया, आरती और देवश्री को मिला ब्लैक बेल्ट

रविवार 17 दिसंबर को बेमेतरा कराटे संघ द्वारा आयोजित कराटे बेल्ट परीक्षा ग्रेडिंग का सफल आयोजन रहा! जिसमे कराटे इंडिया आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष रेंशी विजय तिवारी जी के नृदेशानुसार शेको काई कराटे इंटरनेशनल बिलासपुर के कराटे खिलाड़ियों ने भी बड़ी संख्या में उक्त आयोजन में हिस्सा लिया एवं जिले के समस्त कराटे खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन देते हुए सभी ने अपने स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए कलर बेल्ट प्राप्त किया! सीनियर महिला खिलाड़ियों में रिया साहू, आरती साहू , एवं देवश्री बघेल को ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास होने पर जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर तथा सेको काई कराटे के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय एवं सचिव श्री हरिशंकर साहू ने ब्लैक बेल्ट की उपाधि मिलने पर शुभकामनाएं दिया ।

साथ ही परीक्षा में सम्मिलित अन्य खिलाड़ियों जूनियर येलो बेल्ट के लिए आयंश झा, मो. अयाज खान, जीनत खान, अनन्या यादव, समीर पाटले, दिशा कश्यप, दृष्टि कश्यप, आकृति सिंह राजपूत, अंश सिंह राजपूत, दीक्षा कौशिक, दक्ष कौशिक, लावन्या कुथे, केयान कूथे, वंशिका साहू, श्रद्धा सोनी, धृति सोनी, सीनियर येलो में मालेपति मिन्नत्ति, वेदांत इंगले, दक्ष सिंह मरकाम, मो. ऑन खान, मो. यूसुफ हसन, आन्या साहू, जूनियर ऑरेंज में आयुष माल, रीतू चौहान, पल्लवी बनिक, अगस्त्य शुक्ला, सीनियर ऑरेंज बेल्ट के लिए कमल अनुरागी, आराध्या साहू, सानवी पांडेय, दीपिका यादव, वेदिका दीक्षित, जूनियर ग्रीन समीक्षा सारथी, अवि यादव, जय कुमार यादव, पलक अनुरागी, चंद्रशेखर अनुरागी, सारा श्रीवास्तव, अयान श्रीवास्तव, विराज सिंह, वही सीनियर ग्रीन के लिए टिकेश्वर साहू, तन्मय दुबे, सीनियर ब्राउन बेल्ट के लिए सपना श्रीवास, कल्याणी सिंह राजपूत को को बधाई एवं शुकमनाए दिया गया!
बिलासपुर कराटे कोच राजेश सारथी ने मुख्य पर्यवेक्षक रेंशी श्री बी. ब्रह्मया नायडू, सहायक पर्यवेक्षक सेंसाई श्री देवराज धनकर, सेंसाई जयंत नायडू, एवं सेंसाई अजय वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी कराटे कला की बारीकियों से अवगत कराते हुए जिले के खिलाड़ियों को और अधिक योग्य बनाने में सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान करने के लिए आह्वान किया जिससे कराटे खिलाड़ियों को उचित ज्ञान एवं मार्गदर्शन मिलता रहे एवं कराटे खेल की कला खेल जगत में सदैव अपने शीर्ष स्थान के साथ अपनी पहचान बनाए रखे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!