

बिलासपुर | शासन के नियमों की अनदेखी करते हुए बच्चों से काम कराने वाले प्रधानपाठक पर कार्रवाई की गई है। तखतपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी के हेडमास्टर परदेशी लाल पटेल को डीईओ विजय कुमार टांडे ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर को डीईओ ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कक्षा 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों से स्कूल में फर्श की ढलाई के लिए सीमेंट, रेत और गिट्टी का मसाला तैयार कराया जा रहा था। पढ़ाई के समय में बच्चों से इस तरह का कार्य कराना शासन के निर्देशों का उल्लंघन है।
डीईओ ने इसे प्रधानपाठक की स्वेच्छाचारिता और लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर में अटैच कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। हाल ही में तखतपुर विकासखंड के एक अन्य स्कूल में बच्चों से ट्रांसफार्मर खिंचवाने का मामला भी सामने आया था, जिस पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए डीईओ से शपथ पत्र सहित जवाब तलब किया था।
