


इधर सिविल लाइन पुलिस ने भी एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो अपनी नाबालिग प्रेमिका को शादी का झांसा देखकर लंबे वक्त से उसके साथ दैहिक शोषण कर रहा था। मंगलवार को युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था डिसाइपल चर्च बर्जेश ग्राउंड के पास रहने वाला सतीश मसीह जुलाई 2018 से इस साल के मई तक पिछले 6 सालों से उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। मामला दर्ज होने के कुछ ही देर में पुलिस ने बलात्कार के आरोप में सतीश मसीह को गिरफ्तार कर लिया। सतीश ने जिस समय पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे तब वह नाबालिक थी इसलिए आरोपी के खिलाफ 6 पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है।
