
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू -27.9.22

पखांजूर
इस साल जिले में अच्छी बारिश हुई है। जिले की नरहरपुर तहसील को छोड़ अन्य सभी तहसीलों में 100 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सोमवार को भी जिले के कुछ हिस्से में बारिश हुई। पखांजूर तहसील में इस साल डेढ़ गुना बारिश हुई है। नतीजा दो साल बाद जिले का सबसे बड़ा परलकोट जलाशय भी 100 प्रतिशत भर गया।

पिछले साल कम बारिश के चलते 2442 हेक्टेयर खेतों में से आधे तक ही रबी सीजन में पानी कांके पहुंच पाया था, क्योंकि जिले के 77 छोटे-बड़े तालाब भर ही नहीं पाए थे। वहीं इस बार इनमें से 65 तालाब सौ फीसदी भर चुके हैं। शेष 11 तालाब 100 प्रतिशत भरने के करीब हैं। यानी इस बार 2442 हेक्टेयर खेतों को मौजूदा खरीफ ही नहीं रबी सीजन में भी भरपूर पानी मिलेगा। परलकोट जलाशय सौ फीसदी भरने से परलकोट क्षेत्र के किसानों में रबी फसल को लेकर काफी उम्मीद है क्योंकि पिछले दो साल कमजोर बारिश के चलते परलकोट जलाशय में पर्याप्त जल भराव नहीं हो पाया था। इससे रबी फसल सिंचाई के लिए किसानों को पानी नहीं मिलने फसल प्रभावित हुई थी।
पिछले साल आधे भी नहीं भर पाए थे जिले के 70 सिंचाई तालाब::-
2021 में कमजोर बारिश के कारण जिले के सभी 77 सिंचाई जलाशय व तालाबों की स्थिति काफी दयनीय थी। 70 तालाब 50 प्रतिशत भी भर नहीं पाए थे जिसमें परलकोट व मयाना भी शामिल हैं। 6 तालाब ही 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर पाए थे। इनमें धनेसरा में 83 प्रतिशत, सारवंडी में 75, पिच्चेकट्टा में 65, पीवी 39 में 78, पीवी 21 में 69 तथा पीवी 78 में 93 प्रतिशत पानी भरा था।
जलभराव न होने से महज 1292 हेक्टेयर खेतों में ही पहुंचा था पानी::-
इस साल बारिश अच्छी होने से मंगलवार को बस्तर संभाग स्तर पर कमिश्नर ने सिंचाई विभाग की बैठक रखी है। इसमें कांकेर जिले में सिंचाई के लिए बांधों से पानी देने लक्ष्य तय किया जाएगा। पिछले साल 2021 का आंकड़ा देखें तो पूरे जिले में विभाग ने रबी फसल के लिए 2442 हेक्टेयर में सिंचाई का लक्ष्य रखा था लेकिन जल भराव नहीं हो पाने के.. कारण मात्र 1292 हेक्टेयर में ही पानी दिया गया था।
3 साल में परलकोट में जलभराव::-
2020 में 48.69%,2021 में 15.00%,2022 में 100%
जिले में अब तक औसत के मुकाबले 118 प्रतिशत बारिश:-
जिले में बारिश अब भी जारी है। सोमवार को जिले के कई हिस्से में तेज बारिश हुई। 26 सितंबर तक जिले में औसत 118.2 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जानिए, अब तब इन ब्लॉकों में इतनी हो चुकी औसत बारिश……
पखांजुर—–151.9%,चारामा—-140%,कांकेर—-120%,भानुप्रतापपुर–109%,
अंतागढ—-103%,दुर्गकोदल—101%,नरहरपुर—-96%
किसानों को इस साल दिया जाएगा पानी : एसडीओ रामचंद्र::-
एसडीओ जल संसाधन विभाग पखांजूर रामचंद्र ढीमर ने बताया इस साल परलकोट जलाशय में 100 प्रतिशत पानी भरा है। इलाके के किसानों को इस साल खरीफ व रबी दोनों में सीजन में सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा।
