

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक मेडिकल दुकान में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने दुकान की सिलिंग तोड़कर भीतर घुसते हुए कैश लॉकर से करीब 35 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक चोर दुकान के अंदर वारदात को अंजाम देते और दूसरा बाहर रेकी करते दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, साईं रेजेंसी निवासी आयुष रावलानी लक्ष्मी मेडिकल हॉल के संचालक हैं। वे 3 नवंबर की रात रोज की तरह करीब रात 11.50 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह 8 बजे कर्मचारी बिट्टू वैष्णव जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान की सिलिंग टूटी हुई है और टुकड़े फर्श पर बिखरे पड़े हैं। उसने तुरंत मालिक आयुष रावलानी को फोन कर सूचना दी।
आयुष मौके पर पहुंचे और तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जांच में पता चला कि 4 नवंबर की रात करीब सवा 3 से 3.30 बजे के बीच दो चोर टीन शेड के रास्ते दुकान की छत पर चढ़े और सिलिंग तोड़कर अंदर घुस गए। एक चोर ने अंदर चोरी की जबकि उसका साथी बाहर खड़ा रहकर रेकी करता रहा।
चोरों ने दुकान के कैश लॉकर से 35 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद होने के बाद सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
