

सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई में रहने वाले 24 वर्षीय पंकज देवांगन ने नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसके साथ लगातार बातचीत करने के इरादे से उसे एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल भी दिलवाया
लड़की इसी मोबाइल से अक्सर पंकज के साथ बातचीत करती थी। लेकिन एक दिन लड़की के पिता ने उसके पास मोबाइल देख ली। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि यह मोबाइल उसे पंकज देवांगन ने दिया था, जिससे उसकी कुछ समय पहले पहचान हुई थी। लड़की ने यह भी बताया कि पंकज ने उसे पत्नी बनाकर रखने की बात कहते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए हैं।
पिता के डांटने पर लड़की ने उसके साथ बात करना बंद तो कर लिया लेकिन इससे गुस्साये पंकज देवांगन ने लड़की के घर घुसकर उससे कहा कि वह उसके साथ बातचीत क्यों नहीं करती। जब लड़की ने मना किया तो पंकज देवांगन ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट भी कर दी। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। पुलिस ने चंद घंटे में ही आरोपी को बलात्कार और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

इसी तरह सीपत थाना क्षेत्र में भी आरोपी 23 वर्षीय सूरज सूर्यवंशी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया । स्वयं नाबालिग ने इसकी शिकायत थाने में की थी और बताया था कि ग्राम मटियारी सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी सूरज कुमार सूर्यवंशी ने उसके साथ बलात संबंध बनाए हैं । इसकी शिकायत 7 अक्टूबर को की गई थी लेकिन इसकी जानकारी होने पर सूरज फरार हो गया था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। आखिरकार वह अपने ग्रह ग्राम मटियारी में ही मिला, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । आश्चर्य की बात है कि सूरज सूर्यवंशी पहले भी एक और नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल की सजा काट चुका है और उसके खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।
