

यह सच है की मुश्किलें कभी अकेली नहीं आती, लेकिन जैसी मुश्किलें अजय कुमार के परिवार पर आई वैसी मुश्किल भगवान किसी को भी ना दे। सिरगिट्टी में रहने वाले अजय कुमार की पत्नी गंभीर रूप से बीमार है, जिसका इलाज महादेव अस्पताल में चल रहा है। इनका एक छोटा सा बच्चा भी है ।शनिवार की रात अजय अपनी पत्नी के लिए टिफिन लेकर सिरगिट्टी से महादेव अस्पताल आ रहा था। महादेव अस्पताल के करीब ही किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे पहले कि उसे अस्पताल ले जाया जाता, अजय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एक तो पत्नी गंभीर रूप से बीमार और उसकी तीमारदारी करने वाले पति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद परिवार पर दोहरी मुसीबत आन पड़ी। रविवार को अजय के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया तो वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
इधर बिलासपुर के गतौरा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पटरी के किनारे मिली है। रेलवे पुलिस मृतक की पहचान जुटाने में लगी हुई है, फिलहाल उसे सिम्स मर्चुरी भेज दिया गया है।