कोटा पुलिस ने कलचुरी समाज का बैनर–पोस्टर फाड़ने वाले तीन आरोपियों पर की त्वरित कार्रवाई

बिलासपुर। थाना कोटा क्षेत्र में कल्चुरी समाज के कार्यक्रम हेतु लगाए गए बैनर–पोस्टर फाड़ने के मामले में कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 नवम्बर 2025 की रात्रि लगभग 11:30 बजे रेलवे स्टेशन के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा कल्चुरी समाज के बैनर–पोस्टर फाड़े जा रहे थे। इस दौरान प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपियों ने विवाद, गाली–गलौज एवं झगड़े की स्थिति उत्पन्न कर दी। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा समझाइश देने के बावजूद आरोपी उत्तेजित होकर विवाद करने लगे।

शांति भंग की आशंका को देखते हुए थाना कोटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों —

  1. कांति कुमार पिता कालिका प्रसाद प्रजापति (29 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती, वार्ड क्रमांक 08, कोटा।
  2. अमर सिंह पिता देवी सिंह जट्ट (29 वर्ष) निवासी बंधवापारा, वार्ड क्रमांक 12, कोटा।
  3. गणेश पिता स्व. मोहन पुरी गोस्वामी (32 वर्ष) निवासी बंधवापारा, वार्ड क्रमांक 12, कोटा।

को धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध धारा 126 एवं 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

थाना कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतत पेट्रोलिंग एवं निगरानी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!