

बिलासपुर।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के मन्नाडोल पगडंडी मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव करीब 80% तक जल चुका है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कर शव को जलाया गया है। फिलहाल फोरेंसिक जांच और आसपास दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 11 बजे झाड़ियों के बीच लाश पड़ी देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिरगिट्टी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की, लेकिन शरीर पर गंभीर जलन के कारण कोई पहचान संबंधी सुराग नहीं मिला। हाथ-पैर के कुछ अवशेष और कपड़ों के टुकड़े ही बचे हैं। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के बीच है और शव दो दिन पुराना प्रतीत होता है।
थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि “यह इलाका काफी सुनसान है। पगडंडी से बहुत कम लोग गुजरते हैं। यहां से अधिकतर ग्रामीण सुबह के समय शौच के लिए आते हैं। संभव है कि हत्या किसी और जगह की गई हो और सबूत मिटाने के लिए शव यहां लाकर जलाया गया हो।”
फोरेंसिक को नहीं मिला संघर्ष या पैरों के निशान का सबूत
जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को मौके पर न तो संघर्ष के निशान मिले और न ही पैरों के कोई ठोस निशान। इससे संभावना जताई जा रही है कि शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया होगा। टीम ने आसपास के इलाके से नमूने एकत्र किए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
स्पिरिट या ज्वलनशील केमिकल से जलाने की आशंका
शव पूरी तरह जल जाने के कारण पुलिस को शक है कि पेट्रोल या डीजल की बजाय किसी ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ—संभवतः स्पिरिट—का इस्तेमाल किया गया होगा। इससे शरीर कुछ ही देर में पूरी तरह जल गया होगा। हालांकि, इस बात की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
भागने के कई रास्ते, कैमरों की कमी से जांच मुश्किल
घटनास्थल से कई तरफ निकलने के रास्ते हैं। आसपास कुछ ही मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे पुलिस को जांच में दिक्कत आ रही है। संभावित रूटों के कैमरे खंगाले जा रहे हैं, लेकिन देर शाम तक कोई खास सुराग नहीं मिला।
खूंटाघाट मामले से मिलती-जुलती वारदात
पुलिस इस घटना को खूंटाघाट जंगल में 14 अक्टूबर को मिली अधजली महिला लाश से भी जोड़कर देख रही है। उस मामले में भी शव पूरी तरह जल चुका था और अब तक पहचान नहीं हो पाई है। दोनों मामलों की समानता को देखते हुए पुलिस ने जांच की दिशा विस्तारित कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या की आशंका में जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में दर्ज मिसिंग रिपोर्टों को मिलान किया जा रहा है।
