बिलासपुर, 23 अक्टूबर 2023/विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन आज 4 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 32 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री अटल श्रीवास्तव, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री तोलाराम रेलवानी शामिल है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभावार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री उज्वला कराडे, श्री अमर अग्रवाल, श्री अमर कुमार रूपानी, श्री अविषेक एक्का, श्री शैलेष पाण्डेय, श्री तरूण किशोर विश्वकर्मा, श्री बहोरन यादव, ट्विंकल मौर्य, पं. विधाशंकर भारद्वाज है। इस प्रकार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 9 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री तरण साहू, श्रीमती अपराजिता मंडल, श्री उस्मान खान, श्रीमती ललिता बाई पैंकरा, डॉ. रेणु जोगी, श्री चेतन मानिकपुरी, श्री पंकज जेम्स कुल 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री धरमलाल कौशिक एवं श्री रवि प्रसाद यादव कुल 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री धर्मजीत सिंह, श्री श्याम मूरत कौशिक, श्रीमती रश्मि सिंह, श्री इरफान खान, श्रीमती मीना देवी महरा, श्री दिनेश कुमार साहू कुल 6 उम्मीदवारों ने ने इश्यू कराया है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री दिलीप लहरिया, श्री दाउ राम रत्नाकर, श्री धरमदास भार्गव, श्री उमेश कुमार भार्गव, श्रीमती चांदनी भारद्वाज, श्री शब्दसांची पाटले सहित कुल 6 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है। इसके अलावा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री विजय केशरवानी एवं श्री शेख रेशु नसीम कुल 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया।