

बिलासपुर के सदर बाजार स्थित शहर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी दीपोत्सव 2023 धूमधाम और विधि विधान के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाज़ार बिलासपुर छत्तीसगढ में धनतेरस के पावन अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का पांचोंपचार पूजन किया गया और समुद्र मंथन से निकले विष्णु जी के अवतार धनवंतरी जी का पूजन एवं औषधीय से अर्चन किया गया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा।
