

अहमदाबाद। शहर के सरखेज इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को किचन में दफनाकर उसी जगह एक साल तक खाना बनाती रही।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने गुमशुदा युवक की पत्नी रूबी अंसारी से सख्ती से पूछताछ की।

जानकारी के अनुसार, बिहार के सिवान जिले का रहने वाला समीर अंसारी कुछ समय पहले अहमदाबाद आकर सरखेज क्षेत्र में किराये के मकान में अपनी पत्नी रूबी अंसारी के साथ रह रहा था। पड़ोस में रहने वाला इमरान बघेल नाम का युवक रूबी के संपर्क में आया और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
बताया जा रहा है कि पति के रिश्ते में बाधा बनने पर रूबी ने इमरान से कहा कि समीर को रास्ते से हटाना होगा। इसके बाद इमरान बघेल ने अपने चचेरे भाई की मदद से एक खौफनाक साजिश रच डाली।
घटना के दिन, जब समीर घर पर था, तब रूबी ने उसके दोनों पैर पकड़ लिए और इमरान व उसके भाई ने मिलकर उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद तीनों ने मिलकर शव को किचन में दफनाया और ऊपर से कंक्रीट डालकर नया फर्श बना दिया। इसी जगह पर बाद में नया किचन प्लेटफॉर्म भी बना दिया गया।
हत्या के दो दिन बाद रूबी अंसारी ने पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो समीर अंसारी का मोबाइल लोकेशन बार-बार उसी इलाके में दिख रहा था, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा था।
करीब एक साल तक मामला रहस्यमय बना रहा। इस दौरान रूबी उसी घर में, उसी किचन में रोज़ खाना बनाती रही, जिसके नीचे उसके पति का शव दबा था।
जब पुलिस ने रूबी के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि हत्या वाले दिन उसने इमरान बघेल के नंबर पर 20 से ज्यादा बार बात की थी। जब उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो उसने पूरा राज खोल दिया।
रूबी की निशानदेही पर पुलिस ने घर का किचन तोड़वाया तो नीचे से सड़ा-गला शव बरामद हुआ।
इस दौरान यह भी सामने आया कि शुरुआती जांच में जब पुलिस ने रूबी से सख्ती की थी, तो इलाके के कुछ मौलाना पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे और कहा कि “एक मुस्लिम महिला को बिना सबूत परेशान किया जा रहा है।” हालांकि बाद में सच्चाई सामने आने पर पूरा मामला उजागर हो गया।
फिलहाल पुलिस ने रूबी अंसारी, इमरान बघेल और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
