ये कैसा अजीब संयोग, जिस संजीव कुमार के लिए धड़कता था सुलक्षणा पंडित का दिल, उनकी डेथ एनिवर्सरी पर ही हुआ निधन

सुलक्षणा पंडित आज 06 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं। वो संजीव कुमार से बेइंतहां मोहब्बत करती थीं और कहा जाता है कि उनकी शादी के प्रस्ताव को एक्टर ने ठुकरा दिया था जिसके बाद उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला लिया। आज संदीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस दुनिया में कुछ रिश्ते भले बिना किसी नाम के हों, लेकिन वो अपनी ऐसी छाप छोड़कर जाते हैं जो लोगों के लिए किसी हैरानी से कम नहीं। सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार का ये रिश्ता एक ऐसा ही रिश्ता है, जो प्यार के बंधन में बंध तो नहीं पाए लेकिन उनकी कहानियां लोग हमेशा-हमेशा एकसाथ याद करेंगे। बता दें कि आज 6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी है और उनसे बेइंतहां प्यार करने वालीं सुलक्षणा ने आज ही के दिन 6 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये संयोग कुछ ऐसा है, जो कुछ ना होते हुए भी एक मजबूत रिश्ते की मौजूदगी का एक एहसास कराते हैं। दिग्गज गायिका और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित अब हमारे बीच नहीं रहीं। आज 06 नवंबर को उनका निधन हो गया। एक्ट्रे,स के भाई व म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित ने उनके निधन की खबर को कम्फर्म किया है।

🔘संजीव कुमार की वजह से वह ताउम्र अविवाहित :

सुलक्षणा ने कभी शादी नहीं की और माना जाता है कि इसके पीछे उनकी अधूरी मोहब्बत की दास्तान थी। संजीव कुमार की वजह से वह ताउम्र अविवाहित रह गईं। उन्होंने संजीव कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया और वो उनसे मोहब्बत करने लगीं। कहते हैं कि सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से बेपनाह इश्क करने लगी थीं और वो उनसे शादी करना चाहती थीं।

🔘इस बात पर वो आजीवन कायम भी रहीं :

कहते हैं कि संजीव कुमार ने एक्ट्रेस की शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उनका दिल टूट गया। कहते हैं कि अधूरी मोहब्बत से वो इस कदर आहत हुईं कि उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला ले लिया। उन्होंने साफ कह दिया था कि अब वो कभी शादी नहीं करेंगी और अपनी इस बात पर वो आजीवन कायम भी रहीं।

सुलक्षणा ने कहा था- मैं अभी भी उस सदमे से उबरी नहीं
चर्चा रही है कि अपना प्यार न मिल पाने के कारण सुलक्षणा धीरे-धीरे डिप्रेशन में चली गईं। वो इससे इस तरह बिखर चुकी थीं कि उन्होंने खुदकुशी की कोशिश भी की थी। इसका खुलासा सुलक्षणा ने खुद एक बार 1999 में दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में कहा था, ‘संजीव जी के चले जाने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई। मैंने लगभग खुद को खत्म ही कर लिया था लेकिन भगवान की मर्जी थी कि मैं बच गई और आज भी मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं। हालांकि मैं अभी भी उस सदमे से उबरी नहीं हूं’।

🔘6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर ही उनका निधन
लेकिन ये संयोग भी किसी हैरानी से कम नहीं कि आज 6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी के दिन ही सुलक्षणा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ये एक ऐसी अधूरी प्रेम कहानी बन गई जो मरते-मरते अमर हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!