



अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष में तोरवा थाना क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। तोरवा थाना क्षेत्र में मौजूद अलग-अलग स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ विविध प्रतियोगिता और शिक्षा मूलक कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय और तोरवा थाना द्वारा बुधवारी बाजार रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे की बुराई के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में बंगाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नशे का दुष्प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी माध्यम में भी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।यहां भी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।



इसी तरह सिरगिट्टी पुलिस द्वारा रुचिका विहार शारदा मंदिर होते हुए मैट्रिक चौक सिरगिट्टी तक मानव रैली निकाली गई ।निजात मानव रैली में 200 से अधिक छात्र, छात्रा और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने भाग लिया । सभी ने एक स्वर में नशे के विरुद्ध जनभागीदारी और अपनी बेहतर जिम्मेदारी निर्वहन का संकल्प लेकर जिंदगी को हा नशे को ना स्लोगन के माध्यम से आम लोगों को जागृत किया। इस अवसर पर थाना स्टाफ के साथ क्षेत्र के छात्र-छात्राएं और नागरिक शामिल रहे।

इसी तरह कोटा में भी कोटा पुलिस ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोध दिवस के अवसर पर डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय में निजात अभियान चलाया। कार्यक्रम में डीन, उप कुलसचिव, एनसीसी अधिकारी और सभी विभागों के अध्यक्ष, कर्मचारी एनसीसी कैडेट, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । जहां नारकोटिक्स, ड्रग्स और अवैध नशे के सेवन से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी गई । थाना प्रभारी उत्तम साहू द्वारा टीचर और छात्र छात्राओं के साथ चर्चा कर निजात अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि 1 फरवरी 2023 से चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत नशा करने वालों की लगातार काउंसलिंग की जा रही है। इस अभियान के कारण सड़क दुर्घटना और अपराध की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट आई है। अभियान के साथ चिकित्सकों की टीम भी जुड़ी हुई है , जो निशुल्क लोगों को काउंसलिंग करती है, साथ ही साथ अवैध शराब, गांजा और अन्य नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

