

गिरधर साहू अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई करते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था । इसी दौरान उसकी पहचान एक युवती के साथ हुई। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। गिरधर ने नौकरी लग जाने के बाद उसके साथ विवाह करने की बात कही बताते हैं कि इसी बीच गिरधर युवती को अपने साथ जोरा पारा स्थित अपने किराए के मकान में ले गया और मौका पाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। एक बार झिझक की दीवार हटी तो फिर मौका मिलते ही वह अक्सर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद उसकी नौकरी लग गई ।मगर जब युवती ने उससे शादी की बात की तो वह टालमटोल करने लगा।
युवती भरोसे पर जी रही थी। इसी दौरान पता चला की गिरधर ने तो किसी और ही युवती के साथ विवाह कर लिया है। लेकिन विवाह करने के बाद भी वह इस युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा था और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए अब भी उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। एक तरफ तो गिरधर साहू ने विवाह कर लिया था। विवाह के बाद भी जबरन इस युवती के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था, जिससे तंग आकर उसने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 6 घंटे के भीतर आरोपी गिरधर साहू को गिरफ्तार कर लिया , जिसके खिलाफ बलात्कार और मारपीट का अपराध दर्ज किया गया है।
