

बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शुक्रवार को भव्य हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आम नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजय अग्रवाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के नेतृत्व में पूरे शहर में जागरूकता भ्रमण किया गया।
सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, जिला पुलिस बल बिलासपुर के तत्वावधान में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान बिलासपुर पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम, परिवहन विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के समन्वय से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में 2 जनवरी 2026 को आयोजित हेलमेट जागरूकता बाइक रैली स्थानीय रिवर व्यू से प्रारंभ होकर देवकीनंदन चौक, कोतवाली चौक, तेलीपारा, लिंक रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, भारती नगर, महाराणा प्रताप चौक, गौरव पथ, मंगला चौक, नेहरू चौक होते हुए पुनः देवकीनंदन चौक से रिवर व्यू पहुंचकर संपन्न हुई। शहर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों से होकर गुजरी इस विशाल रैली में हजारों की संख्या में नागरिक संगठन, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुए।

रैली के शुभारंभ अवसर पर जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने हेलमेट और सीट बेल्ट की उपयोगिता, आवश्यकता एवं अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इसके पश्चात रैली को हरी झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं हेलमेट धारण कर दोपहिया वाहन से रैली का नेतृत्व करते हुए शहर भ्रमण करते नजर आए।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पंकज कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, सीएसपी गगन (आईपीएस), प्रशिक्षु आईपीएस अंशिका, डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, डीएसपी मंजूलता केरकेट्टा, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। वहीं सड़क सुरक्षा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक श्रीवास्तव, अब्दुल हमीद, राजकुमार सुखवानी, श्रीमती विद्या गोवर्धन, लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा एवं विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, व्यापारिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी रैली में सहभागी बने।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मिशन स्कूल उच्च माध्यमिक शाला बिलासपुर के व्याख्याता श्री मुकुल शर्मा द्वारा किया गया। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके।

