

बिलासपुर। थाना कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर 2025 की शाम थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खुरदुर निवासी इंद्र कुमार साहू पिता स्व. सुखेलाल साहू (उम्र 60 वर्ष) तालाब किनारे अवैध महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेड कार्यवाही की।
मौके पर आरोपी इंद्र कुमार साहू पुलिस टीम को मिला। पूछताछ के दौरान उसके पास से अलग-अलग पन्नी पाउच में भरी हुई 1-1 पाव की कुल 12 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹2400) बरामद की गई। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समाज में कानून और व्यवस्था बनी रहे।
