(डॉ बांधी ने ग्राम विकास के लिए विधायक मद से 5 लाख देने घोषणा किया )

न्यूज। लुतरा शरीफ दरगाह के सामने लोक निर्माण विभाग के स्पेशल मद की राशि 28 लाख 6 हजार से निर्मित सीमेंट कांक्रीट कैम्पस निर्माण का रविवार को छ.ग. विधानसभा के उप-नेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बांधी,छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड उध्यक्ष राजेंद्र धीवर,जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू,सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व ने रविवार को भूमिपूजन किया और ग्रामीणों को सौगात दिया। अतिथियों ने विधिवत नारियल फोड़कर भूमिपूजन करते हुए कहा की दरगाह के सामने सीमेंट कांक्रीट कैम्पस के निर्माण होने से दरगाह में दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को अब धूल,मिट्टी खीचड़,सड़क में पानी भराव जैसी समस्याओं का अब सामना नही करना पड़ेगा प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन यहां के विकास के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हमेशा प्रतिबद्ध है सभी अतिथियों ने एकमत से कहा कि लुतरा का विकास दलगत राजनीति से हटकर किया जा रहा है। इस अवसर पर दरगाह के खादिम उस्मान खान, मुस्लिम जमात अध्यक्ष शेख सज्जाद,सेक्रेटरी रौशन खान,अभिलेश यादव,प्रमोद जायसवाल,मदनलाल पाटनवार,कमल गुप्ता,रियाज़ अशरफी,अहमद मोमिन,नागेश्वरी साहू,कल्याणी साहू,शेख अब्दुल गफ्फार,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी,ग्राम पंचायत एवं मुस्लिम जमात के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विधायक बांधी ने अपने मद से 5 लाख देने घोषणा किया

भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुचे क्षेत्रीय विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने ग्रामीणों की मांग पर लुतरा शरीफ में ग्राम विकास के लिए अपने विधायक मद से 5 लाख रुपये देने का घोषणा किया ग्राम वासियों ने एक स्वर में विधायक डॉ बांधी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!