बिलासपुर के अरपा नदी पुराना पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। रिवरव्यू के पास इन दिनों अरपा नदी में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसी स्थान पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पाकर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वही नदी में किसी का शव मिलने की खबर से यहां लोगों का मजमा जुटने लगा। देखते ही देखते पुल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जताई। हालांकि पुलिस का मानना है कि नशे की हालत में पानी में डूब कर उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो वही युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है जिससे मामले के तह तक जाया जा सकेगा।