आचार्य ब्राह्मण समाज की चौथी प्रदेश स्तरीय बैठक कोरबा में संपन्न, समाज सशक्तिकरण के साथ वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने का लिया निर्णय

छत्तीसगढ़ आचार्य ब्राह्मण समाज की चौथी प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को सीआरसी क्लब कोरबा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष शर्मा ने की। इस अवसर पर समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक में समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं समग्र विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जुलाई-अगस्त माह में सरगुजा संभाग में अगली बैठक आयोजित करने तथा अक्टूबर माह में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 65% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस बैठक में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन आयोजित करने की योजना को भी स्वीकृति दी गई, जिससे वैवाहिक संवाद एवं मेल-मिलाप की प्रक्रिया को सामाजिक मंच प्रदान किया जा सके।

सदस्यता शुल्क संग्रह को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसके तहत घर-घर जाकर शुल्क संग्रहित किया जाएगा तथा सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह भी तय किया गया कि लगातार तीन बैठकों में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को बिना कारण बताओ नोटिस के निष्कासित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार रहे:
प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा, संरक्षक सत्य शर्मा एवं अनिल तिवारी, प्रदेश सचिव संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक महेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय मिश्रा, उपाध्यक्ष मोहन तिवारी, महासचिव दारा मिश्रा, सह सचिव सुधाकर मिश्रा एवं राजा मिश्रा, कोरबा जिला अध्यक्ष रणधीर मिश्रा,शंकर शर्मा, गिरधर तिवारी, राहुल दुबे, सरोज मिश्रा, प्रीति शर्मा, शकुन शर्मा, पूनम शर्मा, नीलम शर्मा, प्रतिभा शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

बैठक के समापन पर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने एवं समृद्धि की दिशा में संगठित होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!