

बिलासपुर। मंगला चौक स्थित गश्त पाइंट से कुछ ही दूरी पर चोरों ने टाइल्स शो-रूम में धावा बोल दिया। बैंक ऑफ इंडिया के पास बने स्क्वेयर फीट टाइल्स शो-रूम से चोरों ने छत का टिन शेड और फॉल सीलिंग तोड़कर अंदर प्रवेश किया और इलेक्ट्रॉनिक लॉकर उठा ले गए। लॉकर में करीब 5 लाख 80 हजार रुपए नकद रखे हुए थे।
घटना 30 अक्टूबर की रात की है। शो-रूम संचालक सत्यजीत राजनकर पिता संतोष राजनकर ने बताया कि सुबह जब वे पहुंचे तो सीलिंग टूटी हुई थी और काउंटर से लॉकर गायब था। एकाउंटेंट से पूछताछ में पता चला कि लॉकर में 5.80 लाख रुपए थे। तुरंत 112 को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर आई लेकिन सिर्फ औपचारिक जांच कर लौट गई।
इसके बाद सत्यजीत ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल की। जब संचालक ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की, तब जाकर अगले दिन थाना प्रभारी और एसीसीयू टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और रिपोर्ट दर्ज की।
यह शो-रूम दूसरी बार चोरी का शिकार हुआ है। इससे पहले भी चोर यहां हाथ साफ करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला था। वहीं, इसी इलाके में पान दुकान सहित कई अन्य दुकानों में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से मंगला चौक क्षेत्र के व्यापारी दहशत में हैं और गश्त व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
