
शशि मिश्रा

बिलासपुर। मस्तूरी गोलीकांड मामले में पुलिस अब बड़े खुलासे की तैयारी में है। एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) ने अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की है और वारदात में इस्तेमाल किए गए कुछ सामान जब्त किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में कई रसूखदारों के नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने पुष्टि की है कि जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा।
किंगपिन की तलाश में जुटी पुलिस
जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह पर जानलेवा हमला करने की नीयत से की गई इस अंधाधुंध फायरिंग में पुलिस ने अब तक विश्वजीत अनंत और उसके भाइयों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के दौरान कई बड़े नाम सामने आए हैं। पुलिस का मानना है कि इस साजिश के पीछे कोई “किंगपिन” है, जिसने पूरी वारदात को अंजाम दिलाने के लिए शूटरों की व्यवस्था की थी।

पिस्टल और देसी कट्टे जब्त, और हथियारों की तलाश
पुलिस ने अब तक आरोपियों से एक पिस्टल और दो देसी कट्टे जब्त किए हैं। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि फायरिंग में और हथियारों का इस्तेमाल हुआ था। एसएसपी से मुलाकात के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस बड़े नामों को बचाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी नामों का खुलासा किया जाएगा।
सिरगिट्टी में मिला पिस्टल और लिंक की चर्चा
सिरगिट्टी क्षेत्र में हाल ही में तीन मजदूरों के घर की छत पर एक पिस्टल बरामद हुई थी। अब इस पिस्टल का मस्तूरी गोलीकांड से कनेक्शन होने की चर्चा है। हालांकि थाना प्रभारी और सीएसपी ने इस बात से इंकार किया है। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।
मध्यप्रदेश में घूम रहा आरोपी नारायण अवस्थी
पिस्टल सिरगिट्टी क्षेत्र में रखवाने वाला आरोपी नारायण अवस्थी अभी फरार है। चर्चा है कि वह फिलहाल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छिपा हुआ है और वहीं से कुछ लोगों से लगातार फोन पर संपर्क में है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजनीतिक और पुरानी रंजिश का भी कनेक्शन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि साजिश में शामिल कुछ लोगों के राजनीतिक रिश्ते भी हैं। तारकेश्वर पाटले, जो कांग्रेस नेता हैं, पर एक लाख रुपये देने का आरोप है। वहीं, लावर निवासी अजय कुमार ध्रुव का भी नाम सामने आया है, जिसने पुराने जमीन विवाद को लेकर बदला लेने के लिए अपराधियों को बुलाया था।
जल्द होगा बड़ा खुलासा
एसीसीयू की टीम अब घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और जब्त सामानों के आधार पर किंगपिन की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के अंतिम चरण में कई और नामों का खुलासा किया जाएगा।
“सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जब्त हथियारों और बरामदगी के आधार पर पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने के बाद कई बड़े नाम सामने आएंगे।”
— अर्चना झा, एएसपी ग्रामीण
