विजयादशमी पर बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन और थाना चौकी में किया गया शस्त्रपूजा

रावण वध से पहले भगवान श्री राम ने अपने शस्त्रों की पूजा की थी ।उसी परंपरा का पालन करते हुए विजयदशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा है ।सशस्त्र बल भी इस तिथि पर शस्त्रागार में शस्त्रों की पूजा करता है । विजयदशमी के अवसर पर उपलब्ध अस्त्र शस्त्र संसाधनों की पूजा कर दुर्गा माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल आईपीएस, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमारी आईपीएस, डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय उड्डयन बेहार, डीएसपी कृष्णा पटेल, एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल सभी थाना चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन, एस पी ऑफिस और थाना स्टाफ के साथ साथ सीएएफ और होम गार्ड के डिप्टी कमाडेंट दीपांकुर नाथ और स्टाफ शस्त्र पूजा में सम्मिलित हुए और विधिवत पूजा कर ज़िला में शांति व्यवस्था बने रहने की कामना किए ।पुलिस लाइन के अतिरिक्त सभी थाना चौकी में भी शस्त्र पूजा किया गया।
विजय दशमी के अवसर पर प्रति वर्ष शस्त्र पूजा की जाती है ताकि रायफल, गोला- बारूद, वाहन और अन्य संसाधनों की पूजा कर ज़िला में शांति व्यवस्था बने रहे तथा माँ दुर्गा से शांति व्यवस्था बनाने के लिए आशीर्वाद मिलता रहे।

बिलासपुर ज़िला के पुलिस अधिकारी कर्मचारी एकदूसरे को तथा ज़िला के समस्त नागरिकों को दुर्गा पूजा- नवरात्रि, विजय दशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!