
शशि मिश्रा


तोरवा पुल से गुजरने के दौरान हाइवा चालक ने ई रिक्शा को खतरनाक ढंग से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। धान मंडी रोड कुटी पारा निवासी दीपक यादव ई रिक्शा चलाता है। घटना 30 अक्टूबर की है जब वह अपनी ई रिक्शा के साथ पुल से गुजर रहा था। इसी दौरान 12 चक्का हाइवा क्रमांक सीजी 10 BQ 3002 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बैरिकेड को टक्कर मारी जो ई-रिक्शा से जा टकराया, जिससे ई रिक्शा को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना में बैरिकेड को भी नुकसान पहुंचा है । मामले की शिकायत तोरवा थाने में की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर लापरवाह हाईवा चालक के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।

