ट्रेन में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर पहुंचा बिलासपुर: आरपीएफ ने बाहर निकलते समय पकड़ा युवक को

बिलासपुर। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुरुवार सुबह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक को घरेलू गैस सिलेंडर के साथ पकड़ा। युवक राबर्टसन स्टेशन से लोकल ट्रेन में सवार होकर करीब 106 किलोमीटर का सफर तय कर बिलासपुर पहुंचा था।

जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले निवासी शिव शंकर सारथी (22 वर्ष) इंडेन कंपनी का लाल रंग का घरेलू गैस सिलेंडर लेकर बुधवार की रात रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन में चढ़ा था। सिलेंडर को उसने प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखा, जिससे किसी को शक नहीं हुआ।

बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर रात अधिक हो जाने के कारण उसने सिलेंडर को प्लेटफॉर्म पर ही छिपा दिया। अगली सुबह वह उसे लेकर स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी आरपीएफ के जवानों की नजर उस पर पड़ी। संदेह होने पर जवानों ने युवक को रोका और बोरी की तलाशी ली, जिसमें गैस सिलेंडर बरामद हुआ।

पूछताछ में युवक ने पूरा मामला बताया। आरपीएफ ने उसके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन या स्टेशन परिसर में ज्वलनशील पदार्थ, विशेष रूप से गैस सिलेंडर, ले जाना गंभीर अपराध है और इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!