आईजी ने ली समीक्षा बैठक

  • पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्री नारायण मीणा द्वारा रेंज के जिलों में अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गई।
  • बैठक में रेंज के जिलों में दर्ज अनियमित वित्तीय कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने दिये गये निर्देश।
  • चिन्हांकित संपत्तियों की कुर्की प्रक्रिया को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने दिये गये निर्देश। दिनांक 09.12.2022 को श्री बद्री नारायण मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों में चिटफंड कंपनी के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कंपनी के फरार डायरेक्टर/पदाधिकारी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने हेतु सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही जिन प्रकरणों में संपत्ति का चिन्हांकन किया जाना शेष है, उन प्रकरणों में यथाशीघ्र राज्य एवं राज्य से बाहर स्थित अचल संपत्तियों के चिन्हांकन करने का निर्देश दिया गया। अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की प्रतिदिन समीक्षा किये जाने तथा उनकी कुर्की की कार्यवाही शीघ्र कराने निर्देशित किया गया। स्थानीय एजेंटों का सहयोग लिया जाकर फरार आरोपियों की पतासाजी एवं संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने निर्देशित किया गया। अनियमित वित्तीय कंपनियों के मामलों में संपत्ति कुर्की कार्यवाही एवं इनके विरूद्ध कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिये संबंधित जिला कलेक्टरों से मॉनिटरिंग सेल की बैठक में चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया। दीगर राज्यों व दीगर जेलों मे निरूद्ध चिटफंड के आरोपी डायरेक्टर/पदाधिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यदि इनकी गिरफ्तारी के संबंध में कोई समस्या आ रही हो तो माननीय न्यायालय के साथ होने वाली मॉनिटरिंग सेल की बैठक में समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण कराये जाने निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में जिसमें जिला सक्ती से श्रीमती गायत्री सिंह, जिला कोरबा से श्री अभिषेक वर्मा, जिला जांजगीर-चांपा से श्री अनिल सोनी, जिला मुंगेली से श्रीमती प्रतिभा तिवारी, जिला बिलासपुर से श्री राहुल देव शर्मा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग जिला रायगढ़ से श्री दीपक मिश्रा एवं जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से श्री अशोक वाडेगांवकर सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माया असवाल उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!