

बिलासपुर। कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एसईसीएल कर्मचारी से अधिकारियों और पुलिस अफसरों के नाम पर लाखों रुपए की उगाही करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कटघोरा उपजेल भेज दिया गया है।
मामले की शिकायत बल्गी परियोजना में पदस्थ पंप ऑपरेटर दीनदयाल (59 वर्ष) निवासी डफ क्यू–8 बल्गी कॉलोनी, थाना बांकीमोंगरा ने की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि सितंबर 2024 में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को प्रवीण झा पिता रामानंद, निवासी तैय्यब मस्जिद के पास, बिलासपुर बताया। आरोपी ने कहा कि दीनदयाल फर्जी तरीके से एसईसीएल में नौकरी कर रहा है, और यदि शिकायत नहीं चाहते तो उसे 8 लाख रुपए देने होंगे।
दीनदयाल भयवश आरोपी के झांसे में आ गए और किस्तों में 5 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी ने फिर से एसपी और एसईसीएल अधिकारियों के नाम पर 2.5 लाख रुपए और मांगे। इतना ही नहीं, अगस्त 2025 में उसने एक बार फिर 10 लाख रुपए की मांग करते हुए 2.5 लाख रुपए का चेक भी ले लिया। इस तरह आरोपी ने कुल 11 लाख 10 हजार रुपए की उगाही कर ली।
काफी समय तक पैसे लौटाने का आश्वासन देने के बाद जब आरोपी ने फोन बंद कर लिया तो पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण झा के खिलाफ अपराध क्रमांक 371/25, धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच के बाद आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर कटघोरा उपजेल भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने विभिन्न अधिकारियों और पुलिस अफसरों के नाम का भय दिखाकर पीड़ित से रकम वसूली थी। आरोपी से पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उसने इसी तरह अन्य लोगों को भी निशाना बनाया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
