अब तक यही सुना जाता था कि साइबर ठग पुरुषों को वीडियो कॉल कर अपने जाल में फंसा लेते हैं और फिर ब्लैकमेल करते हैं, लेकिन बिलासपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट युवती साइबर ठग का शिकार हो गई।
बिल्हा में रहने वाली 22 वर्षीय कॉलेज की छात्रा की इंस्टाग्राम पर अनजान युवक से दोस्ती हुई। दावा किया जा रहा है कि युवक बिलासपुर का है। युवक ने छात्रा के इंस्टाग्राम पेज को फॉलो किया फिर दोनों की जान पहचान हुई और दोनों इंस्टाग्राम पर ही बातचीत करने लगे। छात्रा के अनुसार इसी दौरान युवक ने उसे ₹10,000 मांगे। जब छात्रा ने पैसे देने से मना कर दिया तो युवक ने धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दावा किया जा रहा है कि इस युवक ने छात्रा की तस्वीरों और वीडियो को एडिट कर उसका न्यूड वीडियो बना लिया और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। जब छात्रा को इसकी जानकारी हुई तो उसने युवक से संपर्क कर फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। इसके बाद युवक उसे पैसे की मांग करने लगा। परेशान होकर युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत कर दी है। पुलिस सेक्सटॉर्शन के इस मामले में आईटी एक्ट के तहत आरोपी युवक की तलाश कर रही है।