

दिल्ली में लिव-इन रिलेशन से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि एक युवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी।
घटना कैसे हुई
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक और युवती कई वर्षों तक एक साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवती को आशंका थी कि युवक के पास उसके निजी वीडियो और तस्वीरें हैं, जिन्हें लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर सकता है। इसी डर के कारण उसने अपने दो परिचित युवकों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
तीनों ने मिलकर पहले युवक का गला दबाकर उसकी हत्या की, फिर मामले को दुर्घटना दिखाने के लिए कमरे में गैस सिलेंडर का नॉब खोल दिया और आग लगा दी। पुलिस को शुरुआत में यह हादसा लगा, लेकिन बाद में जांच में हत्या की पुष्टि हुई।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक अधिकारी ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में युवती और दो युवक संदिग्ध हालत में घर से निकलते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें हत्या की साजिश की पुष्टि हुई।
समाज में बढ़ती प्रवृत्ति पर सवाल
यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं बल्कि एक सामाजिक चिंता का विषय भी बन गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि रिश्तों में भरोसे की कमी और जिम्मेदारी से बचने की प्रवृत्ति कई बार ऐसे खतरनाक रूप ले लेती है।
पुलिस का कहना है कि अब आरोपितों से पूछताछ जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
