


बिलासपुर। शहर में एक बार फिर परम पूज्य संत श्री विजय कौशल महाराज जी के पावन श्रीमुख से 12 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में रविवार को श्री राम कथा सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें आयोजन को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में कार्यालय स्थापित किया गया है। साथ ही, विभिन्न कार्यों के सुचारु संचालन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है।
आयोजकों ने बताया कि यह पावन श्री राम कथा श्रद्धालुओं के लिए भक्ति, संस्कार और प्रेरणा का अनुपम अवसर होगी। सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की गई है।

श्री राम कथा का शुभारंभ 11 जनवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ होगा। यह कलश यात्रा शिव टॉकीज चौक से प्रारंभ होकर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान तक पहुंचेगी। वहीं, 12 जनवरी से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूज्य संत श्री विजय कौशल महाराज जी राम कथा के माध्यम से जीवन जीने की कला का विस्तृत और प्रेरक वर्णन करेंगे।

बैठक में आयोजन प्रमुख विधायक अमर अग्रवाल, महापौर पूजा विधानी, अध्यक्ष महेश अग्रवाल सहित आयोजन समिति के अनेक सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित
