

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कॉलेज जा रही एक युवती पर तेजाब फेंके जाने की सनसनीखेज घटना में बड़ा मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवती पर तेजाब फेंकने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना पिता था। पिता ने अपनी ही बेटी के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची थी ताकि रेप की कोशिश के एक पुराने मामले को वापस लिया जा सके।
क्या था मामला
घटना कुछ दिन पहले की है, जब एक कॉलेज छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह कॉलेज जा रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब उसके हाथों पर गिरा, जिससे उसे हल्की जलन आई। मामला सामने आते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू की थी।
आरोप लगाया गया था पड़ोसी युवक पर
युवती ने पुलिस को बयान दिया कि तेजाब फेंकने वाला व्यक्ति वही है, जिसने पहले उसकी एक रिश्तेदार महिला को परेशान किया था। इस बयान के बाद आरोपी युवक को हिरासत में भी लिया गया। लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की, तो कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया।
जांच में खुली पोल
पुलिस जांच में सामने आया कि जिस युवक पर युवती ने तेजाब फेंकने का आरोप लगाया था, उसकी पत्नी के साथ युवती के पिता ने कुछ समय पहले रेप की कोशिश की थी। उस महिला ने तुरंत 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया था। इस मामले में पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और स्थानीय स्तर पर उसकी काफी बदनामी भी हुई थी।
साजिश का मकसद
बदनामी से बौखलाए पिता ने उस महिला और उसके पति पर दबाव बनाने के लिए यह षड्यंत्र रचा। उसने अपनी ही बेटी को शामिल किया और तय किया कि वह तेजाब फेंकने का झूठा केस बनाकर महिला के पति को फँसा देंगे।
प्लान के तहत पिता ने कॉलेज जाते समय रास्ते में खुद अपनी बेटी पर थोड़ी मात्रा में तेजाब फेंकी, ताकि चोटें वास्तविक लगें। फिर बेटी ने वही कहानी दोहराई कि आरोपी युवक ने तेजाब फेंका है।
सच्चाई आई सामने
जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नहीं मिला। जब पुलिस ने लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी। उसने कबूल किया कि यह सब उसके पिता की साजिश थी, ताकि रेप केस की महिला को डराकर मुकदमा वापस लेने के लिए मजबूर किया जा सके।
असल में लड़की ने अपने बदमाश और अपराधी पिता अकील खान के साथ मिलकर अपने पड़ोसी जितेंद्र को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची थी क्योंकि अकील खान ने अपने पड़ोसी जितेंद्र की पत्नी के साथ बलात्कार का प्रयास किया था और उसके खिलाफ एफआईआर हुआ था । इसी केस को वापस लेने के लिए पूरी साजिश रची गई।
अब पिता पर नया केस दर्ज
पुलिस ने इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पिता के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने, सबूतों से छेड़छाड़ और खुद की बेटी पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। लड़की को भी इस साजिश में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का बयान
जांच अधिकारी ने बताया, “यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। जिस व्यक्ति ने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए खड़ा होना चाहिए था, उसने उसे साजिश का हथियार बना दिया। अब उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
