बिलासपुर पहुंचने पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, 2023 और 24 में वापसी का जताया भरोसा

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का तिफरा मोड़ से नेहरू चौक तक आतिशी स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अमीन मेमन के बिलासपुर पहुंचने पर कांग्रेसियों और खासकर अल्पसंख्यक विभाग में खासा उत्साह देखा गया। कार्यकर्ता तिफरा चौक से नेहरू चौक तक समूह में नजर आए, जिन्होंने फूल माला और आतिशबाजी के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया । कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अमीन मेमन ने कहा कि देश में धर्म के नाम पर नफरत बढ़ती जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया कि छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था, बेरोजगार युवकों को रोजगार देने, किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की वापसी होगी और केंद्र में भी 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

इस मौके पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ही देश में एकमात्र पार्टी है जो देश को सहेजने का काम करती है। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लाने का आह्वान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और अल्पसंख्यक समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें महापौर रामशरण यादव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विजय पांडे, प्रमोद नायक अभय नारायण राय राजेंद्र शुक्ला महेश दुबे टाटा तैयब हुसैन ,अखलाक अली प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग विभाग
बंटी खान शेख निजामुद्दीन दुलारे ,असलम शेर खान,
फारुख दादा शैलेश नायडू मयंक ठाकुर अमन ठाकुर शेख हरीश कुरेशी ओमेंद्र साहू गुड्डा आदिल खान शेख इब्बू शशांक मराठा अमन सोनकर नरेंद्र पात्रे भी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान जैन समुदाय बिलासपुर की ओर से संजय जैन और पंजाबी समाज की ओर से रणजीत सिंह खनूजा ने भी मेमन का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!